रामनगर-चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का कर शांतिकुंज कल्याण समिति के तत्वाधान में बच्चों के शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

शांतिकुंज कल्याण समिति के तत्वाधान में बच्चों के शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय श्री भैरव दत्त जोशी जी की स्मृति में पर्वतीय सभा भवन लखनपुर रामनगर मे रविवार को किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ अध्यक्ष हेमचंद्र पांडे, उपाध्यक्ष नवेन्दु जोशी, महामंत्री प्रदीप पांडे तथा उपसचिव पंकज सती ने दीप प्रज्वलन कर किया।मंच संचालन चारु चन्द्र पाण्डे तथा पूरन चन्द्र पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

प्रतियोगिता सब जूनियर , जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग लेखन में प्रथम नेहा जोशी द्वितीय अंजलि बिष्ट तृतीय स्थान दीक्षा ने प्राप्त किया। चित्रकला वर्ग में प्रथम दिव्यांशु फुलारा द्वितीय गीतांजलि तिवारी तृतीय स्थान सुयश ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-धामी सरकार ने दी इन चिकित्साधिकारियों को बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर

जूनियर वर्ग लेखन मे प्रथम पूर्वा जोशी, द्वितीय आयुष्मान बिष्ट, तृतीय स्थान संध्या जोशी ने प्राप्त किया तथा चित्रकला वर्ग में श्रेयशी तिवारी प्रथम द्वितीय कृतिका पाण्डे, तृतीय स्थान शिवांश पाण्डे ने प्राप्त किया।

सब जूनियर वर्ग लेखन में प्रथम हिमांशी पपनै, द्वितीय हिमानी पंत, तृतीय स्थान देवांश अग्रवाल ने प्राप्त किया
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्रीमती ज्योति जोशी, बीना पांडे, अल्पना पंत, संतोष बिष्ट तथा रमा पांडे ने निभायी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, इस अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

कार्यक्रम में समिति के सदस्य चन्द्र शेखर पंत, रोहित बिष्ट ,रमेश बिष्ट, प्रदीप खाती, के एन जोशी गणेश जोशी, अनूप बिष्ट एवं तारा घिल्डियाल मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali