बाजपुर ब्लॉक कार्यालय में गैरहाजिर मिले आठ कर्मचारी, वेतन कटा

ख़बर शेयर करें -


रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
उधमसिंह नगर जनपद में अधिकारियों कर्मचारियों की गैर हाजिरी की मिल रही शिकायतों पर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बाजपुर खंड विकास कार्यालय पर छापेमारी की। पांच अधिकारियों समेत आठ कर्मचारियों की गैर हाजिरी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इनके एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा सुबह 10: 05 बजे अचानक विकास खण्ड कार्यालय बाजपुर पहुंच गए। सीडीओ को अचानक देखकर कर्मचारियों में हडकम्प मच गया।सीडीओ ने सबसे पहले कार्यालय की उपस्थिति पंजिका कब्जे में ले ली।


यह रहे गैरहाजिर
कार्यालय में एबीडीओ कुन्दन सिंह बिष्ट, अवर अभियंता लघु सिंचाई जीवन जोशी, लेखाकार गणेश सिंह रावल, उप कार्यक्रम अधिकारी दीप्ती गैडा, कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा मोहम्मद इदरीश, अवर अभियंता पंचायत तेजपाल गोस्वामी, कंप्यूटर ऑपरेटर पंचायत राजू बिष्ट, ब्लॉक फैसलेटर सन्नी कुमार अनुपस्थित पाये गये । उक्त कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने उक्त कर्मचारियों के आज के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गयी है तथा सम्बन्धितों को नियमानुसार स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये हैं। 


अभिलेखों के रखरखाव की व्यवस्था खराब मिली
विकास खण्ड कार्यालय में सफाई व्यवस्था एवं अभिलेखों के रख-रखाव की खराब व्यवस्था पर सीडीओ ने कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी तथा व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी गयी । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार न होने पर सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।


सरकडी पेयजल योजना का शुभारम्भ
  इसके बाद सीडीओ द्वारा विकास खण्ड बाजपुर की ग्राम पंचायत सरकडी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत सरकडी पेयजल योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । उक्त योजना रू० 184.28 लाख में निर्मित हुई है जिसमें 100 किली0 क्षमता का उच्च जलाशय, पम्प हाउस, बाण्उड्रीवाल, 9500 मीटर पाईप लाईन वितरण कार्य एवं 360 एल0पी0एम0 श्राव के नलकूप सम्मिलित है।