एसएसबी के आठ सदस्यीय दल ने माउंट रुद्रगैरा की 5819 मीटर ऊंचाई पर पर फराया तिरंगा, यहां दौड़ी खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें -

भवाली। एसएसबी के अभियान दल में शामिल आठ सदस्यीय दल ने 5819 मीटर ऊँचाई पर स्थित माउंट रुद्रगैरा पर्वत श्रृंखला पर फतेह हासिल कर तिरंगा फहराया है। अभियान दल का नेतृत्व नगर निवासी एस एस बी में फील्ड अफसर सुबोध चंदोला ने किया।

भारतीय पुलिस पदक व गृह मंत्री पदक से सम्मानित सुबोध इससे पहले एवरेस्ट, कॉमेट, सतोपंथ, अभिगामीन, गंगोत्री वन,भगीरथी टू, त्रिशूल सहित विभिन्न पर्वत पर तिरंगा फेहरा चुके हैं। अभियान के तहत कुल 29 सदस्यीय आरोहण दल में से 20 से ज्यादा ट्रेनी रुद्रगैरा स्थित बेस कैम्प में ही रुके जहा से आठ सदस्य पर्वतारोहियों ने आगे का सफर तय किया। अभियान के तहत 14 सितम्बर को रुद्रगैरा बेस कैम्प से रवाना होने के बाद 22 सितम्बर सुबह 10:30 पर दल ने रुद्रगैरा पर्वत चोटी पर झंडा फहराया। जिसके बाद 22 सितम्बर की देर शाम रुद्रगैरा बेस कैम्प पहुंचने के साथ ही 27 सितम्बर को गंगोत्री वापस पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-मौसम को लेकर मौसम विभाग के निदेशक ने जारी किया मौसम video बुलेटिन

फील्ड अफसर सुबोध ने बताया कि दल को पर्वतारोहण के दौरान भारी बारिश ठंड सहित काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। अभियान दल में फील्ड अफसर सुबोध चंदोला, मुख्य आरक्षी कैलाश चन्द्र जोशी, आरक्षी नरेंद्र सिंह, दिलदार सिंह, प्रदीप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अरविंद कुमार घाघरे, इंद्र सिंह शामिल रहे।उनकी इन उपलब्धि पर नगरवासियों सहित उनके परिवाजनों गुरुजनों के हर्ष व्यक्त किया है।