आवासीय भवनों में लगी भीषण आग, फायर सर्विस ने दिखाई तत्परता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुरूवार को भीषण अग्निकांड हो गया। रुद्रप्रयाग जिले के स्युंपुरी गांव में कुछ आवासीय भवनों में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग के कारण काफी नुकसान होने की आशंका थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 40 शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित, कार्रवाई की तैयारी

गुरुवार सुबह करीब पौने सात बजे आयुष नेगी, निवासी स्युंपुरी ने जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित किया कि उनके गांव में कुछ घरों में आग लग गई है, जो तेजी से अन्य घरों की ओर फैल रही है। साथ ही, यह भी बताया गया कि कुछ लोग आग के बीच फंसे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चाय के लाइसेंस पर चल रही थी बेकरी, खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा

सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रतूड़ा से फायर यूनिट और चौकी दुर्गाधार से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कठिन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया और उसे आसपास के भवनों में फैलने से रोक लिया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इमर्शन रोड में पानी गर्म करने के दौरान शॉर्ट सर्किट होना पाया गया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और फायर सर्विस टीम के कठिन प्रयासों की स्थानीय जनमानस ने सराहना की, क्योंकि उनके अथक प्रयासों के कारण बड़ी हानि होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।