रामनगर मे देर रात कबाड़ के गोदाम मे लगी आग, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर बुझाई आग, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal रामनगर-आज दिनांक 18.11.2025  को समय 02:58 बजे वसीम नामक व्यक्ति ने स्वयं फायर स्टेशन आकर सूचना दी की इंडेन गैस गोदाम के सामने कबाड़ के गोदाम में आग लगी है।

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन से फायर यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हुए जाकर देखा तो आग वसीम अहमद सन ऑफ़ तय्यब के कबाड़ के गोदाम में लगी थी,जिसे फायर यूनिट रामनगर द्वारा बुझाना शुरू किया गया आग का विकराल रूप देख फायर स्टेशन की समस्त गाड़ियों तथा डीसीआर के माध्यम से काशीपुर फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

जिसे FS यूनिट रामनगर व काशीपुर यूनिट द्वारा प्रभारी स्टेशन अधिकारी सुशील कुमार रामनगर के निर्देशन में MFE से पंपिंग कर 04 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मौके पर कबाड़ गोदाम मालिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

FIRE TEAM
IC/LFM सुशील कुमार
LFM कश्मीर सिंह
DVR पुष्कर सिंह
DVR गिरिवर सिंह
FM DVR देवेंद्र कुमार
FM रविंद्र कुमार
FM पुष्कर पाल सिंह 
FM शंभू गिरी
FM अजीत सिंह
FM विपिन कुमार
FM दीपक बिष्ट
FM सुखदेव सिंह
FM मनोज कुमार
FM प्रशांत शर्मा

Ad_RCHMCT