ढाबे मे लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज दिनांक 20-04-2024 को समय 14:21 पर MDT द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नई बस्ती हल्दुवा पीरुमदारा के पास जंगल मे व बीर दा ढाबा व में आग लगी है उक्त सूचना पर fs यूनिट रामनगर तुरंत घटना स्थल पर पहुंची जाकर देखा की आग बीर दा ढाबा में लगी थी

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत में रात में वाहन आवाजाही पर कड़ी पाबंदी, थानेदार-चौकी प्रभारी होंगे सीधे जिम्मेदार

त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी द्वारा पंपिंग कर एक हौज पाइप की मदद से आग को बुझाना आरंभ किया तथा वाहन में पानी समाप्त होने पर पास मे स्थित ट्यूबवेल से वाहन में पुनःपानी भर कर आग को बुझाया व पास में लगे जंगल में आग को मॉनिटर ब्रांच द्वारा बुझाया गया व पास के मकानो तक आने से रोका गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून, नैनीताल सहित कई जिलों में अलर्ट जारी


कड़ी मस्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।वहीं आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।

फायर सर्विस चालक रमेश बंगारी
फायरमैन अजय कुमार
फायरमैन रविंद्र कुमार

Ad_RCHMCT