बहादुरी : छात्रा ने स्कूटी रोकने वाले नकाबपोशों के इरादे बेनकाब किए

ख़बर शेयर करें -

राजधानी दून की वारदात, तमंचे को ऊपर उठाकर खुद को फायर से बचाया

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

शहर में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कोचिंग से घर लौट रही नौवीं की छात्रा बहादुरी दिखाते हुए मनचलों के इरादे बेनकाब कर दिए। रास्ता रोके इन लड़कों ने गली में उसकी स्कूटी रोककर तमंचा तान दिया। मनचला कुछ करता, इससे पहले छात्रा ने हौसला रखते हुए अपने हाथ से तमंचा ऊपर उठा दिया, जिससे फायर हवा में चल गया। इस बीच छात्रा खुद को संभालते हुए मनचलों पर टूट पड़ी। पलटवार देख आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला
पटेलनगर थाना में मुकदमा दर्ज करानी छात्रा।

घर के पास दो लड़कों ने रास्ता रोका

पुलिस के अनुसार पटेलनगर थाना क्षेत्र के कारगी स्थित शिवालिक एनक्लेव में हुई। नौवीं की छात्रा मंगलवार शाम करीब सात बजे कंप्यूटर कोचिंग गई थी। रात करीब 8.15 बजे वह कोचिंग से निकली। घर से करीब 300 मीटर पहले मोड़ के पास अंधेरी गली में खड़े दो युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

तमंचा उठाकर खुद को गोली से बचाया

एक युवक ने उस पर तमंचा तान दिया। लेकिन, छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। इससे हवा में फायर हो गया। इसकी चिंगारी छात्रा के गले पर भी गिरी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। इस बीच लड़की युवकों पर झपट पड़ी। मौका पाकर बदमाश वहां से भाग गए।

हमलावरों पर मुकदमा दर्ज

लोगों की सूचना पर पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, दोनों युवक भाग चुके थे। छात्रा ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों ने मंकी कैप पहनी थी। उनकी सिर्फ आंखें दिख रही थीं। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवकों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali