फायर स्टेशन अल्मोड़ा के जवानों ने NTD की एक दुकान मे लगी आग को बुझाकर जनहानि को टाला
अल्मोड़ा:-सोमवार को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को नेगी टायर पंचर की दुुकान NTD मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंचकर दो मोटर फायर इंजन द्वारा होजरील व होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया
कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे मे आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया, आग में टायर, एयर कंप्रेसर मशीन इत्यादि चीजें जल गई थी तथा कोई भी जनहानि नहीं हुई।