रामनगर मे वाहन मे लगी आग, फायर फाइटर्स ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-बुधवार को समय 04:54 मिनट पर MDT के माध्यम से राजीव यादव s/o  पूरन यादव के वाहन संख्या UK04TA-8685 मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

श्रीमान fsso श्री उमेश चंद्र परगाई के कुशल नेतृत्व में तत्काल  फायर यूनिट  घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए mfe से पंपिंग कर हौज रील की सहायता से आग को बुझाना प्रारम्भ किया। फायर फाइटर्स द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया,अग्नि दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर fs यूनिट वापस स्टेशन उपस्थित हुई।

फायर यूनिट रामनगर
वाहन संख्या UK19GA 0048
लीडिंग फायरमैन सुशील कुमार
चालक पुष्कर सिंह
फायरमैन शंभू गिरी
फायरमैन हरकेश सिंह
फायरमैन प्रकाश चंद्र
फायरमैन सुखदेव सिंह

Ad_RCHMCT