रामनगर-हवन सामग्री फैक्ट्री में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-हवन सामग्री फैक्ट्री में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

रामनगर-आज मंगलवार को सुबह एक हवन फैक्ट्री मे आग लगने से अफरातफरी मच गई, वहीं इसकी सूचना प्रातः काल समय 04:13 मिनट पर MDT के माध्यम से प्राप्त हुई कि चिलकिया आदर्श कॉलोनी रामनगर मै हवन फैक्ट्री मै आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अग्निकांडः छह मवेशियों की मौत, सम्पत्ति नष्ट

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन व एक मिनी हाई प्रेशर आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

मौके पर जाकर देखा तो फैक्ट्री मै भीषण आग लगी थी। जिसे FSSO के नेतृत्व मे मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप फैलाकर तथा होज रील के द्वारा आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बीएलओ आउटरीच अभियान में बड़ा बदलाव, युवाओं और महिलाओं की वोटिंग सूची अपडेट

आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन रामनगर से एक फोम टेंडर को बुलाना पड़ा।फैक्ट्री मै वेंटीलेशन न होने के कारण fs यूनिट द्वारा अधक प्रयास कर

यह भी पढ़ें 👉  बारामती में हवाई हादसा! डिप्टी CM अजित पवार का विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत

क्रोबार की सहायता से वेंटीलेशन कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया गया उसके बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर fs यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

Ad_RCHMCT