रामनगर-झोपड़ी तथा पास मे रखे पुराल के ढेर मे लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-झोपड़ी तथा पास मे रखे पुराल के ढेर मे लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये वीडियो।।

रामनगर-शुक्रवार को समय 15:15 pm पर MDT के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर में कालु सिद्ध नई बस्ती मै झोपड़ी मै आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

मौके पर जाकर देखा तो आग झोपड़ी तथा पास मे रखे पुराल के ढेर मै लगी थी। जिसे FS यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से 2 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

FS यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, समाप्ती के बाद अग्नि शमन कार्य यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

FS यूनिट टीम मे Lfm मदन सिंह,चालक सुरेंद्र कुमार
Fm शंभूगिरी, रविंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, हरकेश सिंह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT