मसूरी के पादरी के खिलाफ नए धर्मांतरण एक्ट में पहला मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

खुलासा: धर्म परिवर्तन कराने मसूरी से यूनियन चर्च का पादरी टीम के साथ पुरोला गया था

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

उत्तराखंड में संशोधित धार्मिक स्वतंत्रता एक्ट में धर्मांतरण के आरोप में पहला मुकदमा मसूरी के यूनियन चर्च के पादरी पर दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह पादरी अपनी टीम लेकर मसूरी से धर्म परिवर्तन कराने उत्तरकाशी के पुरोला स्थित गांव गया था। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद पादरी, उसकी पत्नी और चार अन्य को नामजद किया है। नए कानून के तहत आरोपी को 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। 

पिछले दिनों पुराेला में धर्मांतरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए। फाइल फोटो- सोशल मीडिया

धर्मांतरण पर छिवाला में हुआ था बवाल

बता दें कि पिछले दिनों पुरोला के छिवाला गांव में कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन कराते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था। धर्मांतरण कराने आए लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमे दर्ज किए थे। अब जांच के बाद धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज हुए मुकदमे में मसूरी के पादरी पेस्टर जेजारस कोर्निलियस और उनकी पत्नी पुष्पा कोर्निलियस के नाम भी शामिल कर लिए गए हैं। कोर्निलियस मसूरी के यूनियन चर्च के पादरी हैं। बताया जा रहा है कि जांच के बाद आरोपी पादरी और अन्य को जल्द गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस को बड़ी सफलता, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

वर्षों से था छिवाला में आना-जाना 

बताया जा रहा है कि छिवाला गांव में पादरी की टीम का आना-जाना वर्षों से था। यहां गुपचुप तरीके से प्रार्थना सभाएं हो रही थीं। ये लोग अपने धर्म से संबंधित साहित्य भी गांव में वितरित कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, गांव निवासियों के मूल धर्म को लेकर कई तरह के भ्रम भी फैलाए जा रहे थे। लिहाजा, ग्रामवासियों ने इन पर भरोसा करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे शिक्षण संस्थानों के करीबी दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी, हुई ये कार्रवाई


कई परिवारों का किया गया धर्मांतरण 

पुरोला का छिवाला कम आबादी वाला गांव है। यहां उत्तराखंड मूल के निवासियों के साथ-साथ नेपाल मूल के लोग भी रहते हैं। इन सभी को तरह-तरह के लालच दिए जा रहे थे। ज्यादातर गांव वाले इस प्रलोभन में आ गए और धर्म परिवर्तन करा भी लिया। स्थानीय प्रशासन अब पूरे गांव पर नजर बनाए हुए है। 

निर्देशधर्मांतरण की सूचनाओं को गंभीरता से लें

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की बड़ी कार्रवाईः 434 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को धर्मांतरण की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। जनभावनाओं से जुड़े इस मुद्दे को लेकर जो भी शिकायत आए उस पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। 

बोले पुलिस अधिकारी

मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द से जल्द कार्रवाई करने को भी कहा गया है। जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया गया है। -वी मुरुगेशन, एडीजी, कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रवक्ता