रुद्रपुर में पटाखा फोड़ने के विवाद में युवक की हत्या के पांच आरोपी पांच घंटे में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा….
मेट्रोपोलिस रुद्रपुर में हुए हत्याकांड का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा
हत्यारोपी मुरादाबाद से पंजाब होते हुए विदेश भागने की फिराक में थे

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
दिवाली के अगले दिन पटाखा फोड़ने के विवाद में मेट्रोपोलिस रूद्रपुर में हुई हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तत्परता से आरोपी वारदात के 5 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तारी में थोड़ी देर हो जाती तो आरोपी विदेश भागने की योजना में सफल हो जाते।

दिवाली की देर रात हुई वारदात
पुलिस ने बताया कि मंगलवार 25 अक्टूबर को सिडकुल पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि मेट्रोपोलिस गेट नं. 1 के पास एक व्यक्ति को कुछ लोगो ने गोली मार दी है। सिडकुल चौकी और थाना पंतनगर से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में पता चला कि सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब पौने एक बजे करीब 10-12 लोगो ने एक व्यक्ति को लाठी डंडो से पीटकर गोली मार दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- डरा-धमका कर किशोरी से किया दुराचार, दो आरोपी गिरफ्तार

6 नामजद समेत 12 लोगों पर मुकदमा
घटना में घायल व्यक्ति के बारे में पता चला कि घायल का नाम दलजीत पुत्र गुरचरन सिंह निवासी ग्राम दुरजनपुर थाना बिलासपुर रामपुर हैं तथा जिसके पेट में गोली लगी हैं। घायल दलजीत को परिजन इलाज के लिए गौतम हास्पिटल, अमृत, मेडिसिटी हॉस्पिटल हायर सेन्टर राममूर्ति अस्पताल बरेली ले गए। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक दलजीत सिंह के भाई नरेन्द्र सिंह ने गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, जतिन, अमन, मुकुल बत्रा व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पंतनगर पर मुकदमा दर्ज कराया।

रुद्रपुर में बुधवार को पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी।

हत्यारोपियों की तलाश के लिए 7 टीमें लगाई
एसएसपी ने हत्या आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी सिटी, एसपी क्राइम के निर्देशन में सीओ सिटी, सीओ पंतनगर और सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना पंतनगर, चौकी सिडकुल, थाना रुद्रपुर, थाना दिनेशपुर, थाना पुलबट्टा, थाना किच्छा, थाना ट्रांजिट कैम्प और SOG की सात टीमों का गठन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आपसी रंजिश में भिड़े युवक, फायरिंग से दहशत, युवक पर चापड़ से हमला

मेट्रोपोलिस के गेट पर बुला कर पीटा
पुलिस जांच में पता चला कि दीपावली की रात पटाखे जलाने के मामूली विवाद पर दलजीत व आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई। दूसरे पक्ष ने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियो को एकत्र कर दलजीत सिंह को सोसायटी गेट पर बुला लिया। गेट पर गुरवीरऔर उसका भाई कंवल सिंह और उसके दोस्त दलजीत पर टूट पडे तथा लाठी डंडो से दलजीत को पीटा। दलजीत गेट से अंदर की और भागा तो गुरवीर व उसके साथी भी पीछे दौडे। इसी बीच गुरवीर सिंह ने अवैध पिस्टल से दलजीत पर तीन राउंड फायर किये। इसमें एक गोली दलजीत की कमर में लगकर पेट में फँस गई। बाद में दलजीत की बरेली राममूर्ति अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

मुरादाबाद में हत्यारोपी गिरफ्तार
बुधवार  26 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमन, जतिन मुरादाबाद से पंजाब होते हुए विदेश भागने वाले हैं। पुलिस टीम  ने गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमन, जतिन को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। गुरबीर सिंह कमल सिंह और प्रभजोत सिंह रामपुर के रहने वाले हैं जबकि अमन और जतिन रुद्रपुर उधम सिंह नगर के निवासी हैं। पुलिस ने हत्यारोपी गुरवीर सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, टाटा सफारी गाडी बरामद की हैं। घटना में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali