सेना भर्ती के लिए युवा उत्तराखंड में दिखाएंगे जोश, यूपी समेत 8 से ज्यादा राज्यों की 7 नवंबर से अग्निवीर भर्ती

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत। कॉर्बेट हलचल


उत्तराखंड में कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में सेना की यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली आज यानि सोमवार 07 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए केंद्र ने तैयारी पूरी कर ली हैं। भर्ती के लिए सैन्य परिवारों से जुड़े युवाओं का रानीखेत पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार शाम तक काफी संख्या में युवा नगर में पहुंच चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती रैली
केआरसी मुख्यालय से जारी यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती रैली कार्यक्रम के तहत पहले दिन सोमवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पदों के लिए उत्तराखंड के सभी जनपदों के सैन्य परिवारों से जुड़े युवाओं की भर्ती होगी। इसके बाद 8 नवंबर को शारीरिक मापदंड में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी।

9 नवंबर को यूपी समेत अन्य राज्यों की भर्ती
9 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए उप्र, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों के सैन्य आश्रित अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। 11 नवंबर को अग्निवीर ट्रेडमैन की भर्ती में सभी राज्यों के रिलेशन अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे। 13 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए विशिष्ट खिलाड़ियों की भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

सोमनाथ मैदान में भर्ती
इसमें सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती केआरसी के सोमनाथ मैदान में होगी। केआरसी के अधिकारियों के अनुसार भर्ती में सिर्फ वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिनके पास कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र से जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन में निर्धारित दस्तावेज उपलब्ध हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali