वन विभाग की अवैध खनन पर कार्यवाही,बिना रायल्टी उपखनिज ले जा रहे डंपर सहित बार-बार बाइक लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की गई बाइक को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-अवैध खनन मे वन विभाग की कार्यवाही से अवैध खननकर्ताओं मे हड़कंप मच गया, वहीं वन विभाग की टीम ने एक डंपर सहित एक बाइक को सीज करने की कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा में दोबारा कमान संभालेंगे महेंद्र भट्ट, संगठन में नया कीर्तिमान

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग,उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर,वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज गुरुवार को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान बंजारी से वाहन डंपर रजि स0 uk18सी ए 0249 को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा जिसे गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव, इस दिन होंगे चुनाव, चुनाव के लिए प्रांत परिषद सदस्यों (मतदाता) सूची की जारी

वन सुरक्षा बल द्वारा पकड़े गए वाहन के आगे बार-बार बाइक लगाकर  वाहन को रोकने की कोशिश की गई बाइक को पकड़ कर गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।

Ad_RCHMCT