बढ़ती गर्मी के साथ-साथ अब पहाड़ भी धधक रहे हैं । यहां तक कि जंगल की आग अब आबादी तक भी पहुंच रहे हैं जिसके चलते निजी संपत्तियों के नुकसान भी होना शुरू हो गया है।शुक्रवार सुबह नैनीताल के मल्लीताल फायर स्टेशन को सूचना मिली कि अपर माल रोड के
ऊपर जिला पंचायत रोड के पास जंगल और दो वाहनों में आग लगी है जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया जहां एक 800 कार जलकर राख हो गई है जबकि आल्टो कार को मामूली नुकसान पहुंचा है।
आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। आग से सड़क किनारे लंबे समय से लावारिस पार्क मारुति 800 खाक हुई है तो वही जंगल की आग से वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है।