वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह का विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन।।
सोमवार को काशीपुर रेंज में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन करते हुए रा०उ०मा०वि० शिवराजपुर में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
रामनगर रेंज में कठियापुल, गुलजारपुर,जुड़का एवं कालूसिद्ध चौकी में गूजर समुदाय एवं ग्रामीणों के साथ वन एवं वन्यजीव की अग्नि से सुरक्षा का संकल्प लिया।
तथा आगामी अग्नि काल सुरक्षा, में वनाग्नि में हरसंभव सहयोग प्रदान करने हेतु ग्रामीणों से अपील की गई।
इसके अतिरिक्त बन्नाखेड़ा, बैलपड़ाव, आमपोखरा, फाटो, पतरामपुर रेंज में भी वनाग्नि गया। सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया।


