अंकिता हत्याकांड में वीआईपी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत देंगे रात का धरना

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कार्बेट हलचल

अंकिता भंडारी मर्डर केस में बार-बार चर्चा में आ रहे  ‘वीआईपी’ की गिरफ्तारी के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत अब रात्रिकालीन धरना देंगे। हालांकि अभी स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन रावत ने ऐलान कर दिया है कि जिस प्रकार हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर वो बहादराबाद थाने के बाहर 48 घंटे तक डटे रहे थे, उसी प्रकार यह धरना भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

वीआईपी कौन है, सरकार  जवाब दे

रावत ने रविवार को कहा कि अंकिता की हत्या इसलिए हुई कि उसने अपने रिजॉर्ट मालिक का आदेश मानने से इंकार कर दिया था। यह चर्चा है कि रिजॉर्ट मालिक उसकी सेवाएं अपने रिजॉर्ट में आने वाले किसी वीआईपी को देना चाहता था। कई बार इस वीआईपी का नाम चर्चाओं में आ चुका है। प्रदेश का हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आखिर वो वीआईपी कौन है? इसका उत्तर सरकार को देना ही होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

पार्टी से बात कर स्थान और तारीख तय करेंगे

रावत ने कहा कि कई लोगों ने कहा कि पिछले दिनों हरिद्वार पंचायत चुनाव के सवाल पर अपनी बेटी अनुपमा रावत के साथ थाने के बाहर 48 घंटे धरना दिया था। तो अब बेटी अंकिता के लिए आंदोलन की जरूरत है। रावत ने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद धरने की तारीख और स्थान तय किया जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali