उत्तराखंड में विधायक-पूर्व विधायक विवाद: हरिद्वार पुलिस अलर्ट,  सुरक्षा कड़ी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में विधायक और पूर्व विधायक के बीच चल रहा सियासी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद लगातार नए मोड़ लेता जा रहा है, जिसके चलते हरिद्वार में संभावित महापंचायत को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की विस्तृत विज्ञप्ति की जारी, पढ़े विस्तार से

हरिद्वार पुलिस ने जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर चप्पे-चप्पे पर अपनी तैनाती सुनिश्चित कर दी है। जनपद की सीमा में बैरिकेडिंग कर दी गई है और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान और पूर्व विधायक के विवाद के मद्देनजर प्रस्तावित महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायती राज निदेशक की बड़ी कार्रवाई, ब्लॉक प्रमुख निलंबित

इस मामले में पुलिस धर्मनगरी की फिजा कतई खराब नहीं होने देना चाहती है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा।