सफलता……
शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे गश्ती दल पर हुआ था हमला
रेता चोरी रोकने पर 6 से ज्यादा लोगों ने की थी छीनाझपटी
हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
दो दिन पहले शुक्रवार को बागजाला बीट के इन्द्रानगर क्षेत्र में वन विभाग की गश्ती टीम पर हमला करने वाले चार आरोपियों को बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। नामजद दो अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार 23 सितंबर को तराई पूर्वी वन प्रभाग के उपराजिक डिकर राम ने थाना बनभूलपुरा में तहरीर दी कि शुक्रवार सुबह करीब 3.45 बजे वह अपने विभाग की टीम के साथ राजकीय वाहन (यूके-04ए-0235) से बागजाला बीट के इन्द्रानगर क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे।
इस बीच इन्द्रानगर फाटक पर घोड़ा बुग्गी मालिक मुसीर पुत्र नजीर मुल्ला, शिवान पुत्र अबरार, गुलफाम पुत्र तस्लीम, नईम पुत्र अजीज, गुलफाम पुत्र लल्ला, अमरअली पुत्र मुन्ना (सभी निवासी इन्द्रानगर रेलवे फाटक) वन क्षेत्र गौला नदी से रेता चोरी कर ले जाते दिखे।चोरी रोकने का प्रयास करने पर इन लोगों ने अपने 6-7 अज्ञात अन्य साथियो के साथ मिलकर वनकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए जोर-जबरदस्ती की और छीनाछपटी कर चोरी का माल ले गए।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विरेन्द्र चन्द, कांस्टेबल हरीश रावत, इमदाद हुसैन की टीम ने शनिवार 24 सितंबर की रात इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास से आरोपी गुलफाम (19 वर्ष), अमर अली (19 वर्ष), शिवान (20 वर्ष) मुसीर अहमद (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवान पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं में पूर्व जेल जा चुका है।


