उत्तराखंड के चार राजकीय मेडिकल कॉलेजों में बुधवार को हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 नए डॉक्टरों की तैनाती की गई है। राज्य के दून, रुद्रपुर, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में इन डॉक्टरों को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को आयोजित साक्षात्कार में कुल 24 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 10 डॉक्टरों का चयन किया गया। इनमें से दून मेडिकल कॉलेज को एक-एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, रेडियोथेरेपिस्ट, महिला रोग विशेषज्ञ (गाइनेकोलॉजिस्ट) और पैथोलॉजिस्ट प्रदान किए गए हैं।
इसके अलावा, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को एक-एक दंत रोग विशेषज्ञ और ईएनटी (कान-नाक-गला) विशेषज्ञ मिले हैं। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को तीन और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को एक डॉक्टर की नियुक्ति दी गई है।
डॉ. सयाना ने बताया कि इन नियुक्तियों से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को कुछ हद तक दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही मरीजों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और यह नियुक्तियां उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।


