हरिद्वार के ढाबे में गैस सिलेंडर फटने से चार झुलसे

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कॉर्बेट हलचल

हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात ढाबे के पीछे कमरे में गैस सिलेंडर लीक होने के बाद आग लगने से धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। जिससे चार ढाबाकर्मी झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

रात में लीक हुआ सिलेंडर

पुलिस ने बताया कि गैस प्लांट चौकी से आगे बैरियर नंबर छह के पास, निकट प्रमिला गेस्ट हाउस गढ़वाली ढाबा के कर्मचारी ढाबे के पीछे ही अपने कमरे में सो रहे थे। पास में कुछ गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे। इसी बीच गैस एक सिलेंडर लीक हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

बीड़ी जलाने से सिलेंडर ने आग पकड़ी
बताया गया है कि ढाबा कर्मियों में से किसी ने बीड़ी जलाई, जिससे लीक हो रहे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इसके बाद सिलेंडर फटने से चार लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि सिलेंडर फटने से चार ढाबा कर्मचारी घायल हुए हैं, उनकी हालत खतरे से बाहर है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali