रामनगर-पूर्व सभासद द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिविर

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-मौसम परिवर्तन व अचानक से बढ़ती गर्मी की वजह से,कई लोग आँखों की कई समस्याओ से जूझ रहे है,जिसमे आँखों से लगातार पानी का आना,आँखों मे जलन, आँखों मे लालपन,आँखों मे खुजली जैसी कई समस्याओ के बारे मे,कई लोगो द्वारा पूर्व सभासद को अवगत कराया गया।

बढ़ती समस्याओ को देखते हुवे पूर्व सभासद के नेतृत्व मे उत्तराखंड चरेटिबल ऑई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर क्षेत्र के लोगो के लिए भूमिया मंदिर के सामुदायिक भवन प्रांगण मे लगाया गया, जिसमे नेत्र स्वास्थ्य हेतु डॉ अमीर अली (ऑई स्पेस्लिस्ट) व सहायिका मीनू वेध्य रहे,शिवर मे नेत्रों के कई तरह के टेस्ट निःशुल्क करे गए,जिसमे बुजर्गो को मोतियाबिंद, दूर पास की नेत्र दृष्टि का इलाज बताया गया,साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

नेत्र स्वास्थ्य शिवर का लाभ 47 लोगो द्वारा लिया गया था, सबसे ज्यादा महिलाओ व बच्चों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया।नेत्र स्वास्थ्य शिवर मे कई लोगो द्वारा चश्मे भी बनाये गए,चश्मो की जाँच हेतु सरफराज़ जी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे प्रदेश के 240 छात्र छात्राएं

पूर्व सभासद द्वारा बताया गया की इस तरह के मुफ्त व निःशुल्क शिवर क्षेत्रवासियो के लिए वह स्वयं व उनकी टीम लगाती रहती है, कार्यक्रम मे, क्षेत्रीय लोगो द्वारा व समिति सदस्य,कुबेर अधिकारी,गणेश रावत,शंकर दत्त बोड़ाई,यशपाल सिंह रावत, गुड्डू चौहान,युवराज चौहान,आंनद कड़ाकोटी,गीता उपाध्याय, सोनू जोशी, पर्मिला जोशी, किरन बिष्ट, आभा कुंडलिया, प्रेमा अरोड़ा,आदि लोगो ने सहयोग किया।

Ad_RCHMCT