रामनगर: छात्र संघ चुनाव को लेकर पीएनजी कॉलेज में उत्साह चरम पर, हुई आम सभा

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 27 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने विभिन्न वादे किए।मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.नरेश कुमार ने बताया कि आम सभा में अध्यक्ष पद हेतु कृष्ण कुमार, कंचन पाण्डे,दीपक सिंह रावत, नितेश कुमार शर्मा व समीर अहमद कुरैशी ने अपने विचार रखे।

छात्र उपाध्यक्ष हेतु मनोज कुमार पाण्डेय,सचिव पद हेतु मनीष जोशी व विजय बिष्ट,संयुक्त सचिव पद हेतु अभिनव लटवाल व बिलाल जाफरी, सांस्कृतिक सचिव में कृतिका मैंदोलिया,कोषाध्यक्ष पद हेतु सक्रान्त सिह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु रोहित नेगी ने अपने अपने अंदाज में विचार रखे। आम सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने की। मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ निर्वाचन हेतु तैयारियां पूरी कर ली है। कल 27 सितम्बर को सुबह 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान होगा। अपराह्न 3:00 बजे से मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद प्राचार्य द्वारा विजयी छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। महाविद्यालय में सात मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

बूथ संख्या एक हॉल ए में बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं, बूथ संख्या दो हॉल बी में बीए प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र व शेष छात्राओं सहित समस्त व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं पीजी डिप्लोमा योगा के मतदाता मतदान करेंगे।बूथ संख्या तीन में बीकॉम प्रथम,पंचम, तृतीय वर्ष एवं एम.कॉम. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राएं ऑडिटोरियम गैलरी में मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से ब्रेक! उत्तराखंड में इस दिन तक  मेहरबान रहेगा मौसम

बूथ संख्या चार में विज्ञान संकाय के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 19 में मतदान करेंगे।बूथ संख्या पांच में बीकॉम तृतीय सेमेस्टर,एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर   के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 52 में मतदान करेंगे।बूथ संख्या छह में बी.ए.तृतीय सेमेस्टर  के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 43 में मतदान करेंगे।बूथ संख्या सात में बी.ए.पंचम सेमेस्टर व बी.ए.तृतीय वर्ष के समस्त छात्र छात्राएं कक्ष संख्या 45 में मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का परीक्षा परिणाम किया घोषित

इस बार कुल 4228 छात्र छात्राएं मतदान करेंगे जिसमें 1429 छात्र व 2799 छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं मतदान हेतु कॉलेज पोर्टल से डाउनलोड किया हुआ परिचय पत्र अवश्य लेकर आयेंगे।जिन विद्यार्थियों के पास कॉलेज पोर्टल से डाउनलोड किया हुआ परिचय पत्र नहीं होगा उनको महाविद्यालय में बनाए गए काउंटर से परिचय पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है परन्तु ऐसे विद्यार्थी के पास फीस रसीद होना अनिवार्य है।कोई भी प्रत्याशी एवं समर्थक महाविद्यालय परिसर के भीतर प्रचार प्रसार नहीं करेगा।

Ad_RCHMCT