रामनगर-खेल महाकुंभ के दूसरे दिन लड़कियों का रहा दबदबा।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – खेल महाकुंभ के दूसरे दिन कबड्डी, लंबीकूद, ऊँचीकूद भालाफेंक(डिस्कस थ्रो) चक्काफेंक, दौड़, फुटबॉल में ब्लाक रामनगर के छात्र-छात्राओं ने खूब दम दिखाया,परंतु छात्राओं ने जबरदस्त जीत दर्ज करायी।
खंडशिक्षाधिकारी वंदना रौतेला, राइका ढिकुली के प्रधानाचार्य आशाराम की देखरेख में सम्पन्न दूसरे दिन के प्रमुख खेलों के नतीजों मे अंडर -14 कबड्डी बालिका वर्ग में चिल्किया प्रथम, जोगीपुरा द्वितीय और छोई तीसरे स्थान पर रही, जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग में ही मदर्स ग्लोरी टांडा पहले आईसीए टांडा दूसरे व शिवनाथपुर बस्ती तीसरे स्थान पर रही।
अंडर -21 में पीरुमदारा प्रथम, मालधनचौड़ द्वितीय, रामनगर को तृतीय स्थान पर कामयाबी मिली।
अंडर – 14 सौ मीटर दौड़ में दीक्षा आर्या प्रथम, निकिता द्वितीय व ज्योत्स्ना तृतीय स्थान पोजीशन पर रही।
चार सौ मीटर में ज्योत्स्ना जलाल पहले, मेघा दूसरे तथा प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं।800 मीटर में ज्योत्स्ना जलाल पहले, मेघा दूसरे एवं प्रियंका आर्य तीसरे नं. पर रहीं।1500 मीटर में भारती बोरा फस्ट,प्रिया आर्य सेकेंड एवं महिमा मनराल थर्ड आयीं।
अंडर -14 ऊँची कूद बालिका में गरिमा,हेमलता और लक्षिता बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान पर थीं|
अंडर-17 बालिका में 1500 मीटर दौड़ में चांदनी प्रथम, अनीता रावत द्वितीय और तृतीय स्थान पर निशा कार्की थीं।अडर – 21 बालिका भालाफेंक में पहले मुकाम पर पायल रहीं जबकि दीक्षा मनराल दूसरे और ललित मेहरा तीसरे स्थान पर रहीं। इसी वर्ग में चक्का फेंक में पायल रावत पहले, ललिता मेहरा दूसरे तथा समृद्धि रावत तीसरे स्थान पर रहीं| गोला फेंक मे पायल रावत प्रथम , दीक्षा रावत द्वितीय, दीक्षा रावत तीसरे स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  शराब दुकानों पर ओवररेटिंग मामले में जिलाधिकारी ने की ये बड़ी कार्रवाई

इस मौके पर प्रमुख खेल प्रशिक्षकों मे नवीन जोशी, सरदार हुसैन रिजवी, नीतिका रावत, सर्वेश चौहान, अमरजीत सिंह, मीनाक्षी हाल्सी, नेमपाल सिंह, जीतेंद्र ऐरड़ा, अऎनिल कड़ाकोटी, अरूण उप्रेती, हर्षित गुप्ता, सरिता, दीपशिखा, कंचनलता, विधा बुधानी, शशिकला, मीडिया प्रभारी संतोषकुमार तिवारी ,इसरार अंसारी सरदार हुसैन रिजवी प्रमुख थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-स्कूटी सहित गधेरे मे मिला गुमशुदा शिक्षक का शव

पीआरडी के सोलह जवानों एवं स्वास्थ्य कर्मी ममता पंत और महेशचंद्र कश्यप ने खेल मे चोटिल बच्चों का त्वरित उपचार किया|