अच्छी ख़बर: फिर से काठगोदाम तक आएगी लखनऊ एक्सप्रेस

ख़बर शेयर करें -

बरेली। लखनऊ-काठगोदाम लखनऊ के बीच चलने वाली 15043/15044 एक्सप्रेस जो फिलहाल लालकुआ में शार्टओरिजिनेट/शार्टटर्मिनेट हो रही थी, को बहाल कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इज्जत नगर की ओर से जारी सूचना के अनुसार 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 1 सितम्बर 2022 से काठगोदाम तक पहुंचेगी और वही टर्मिनेट होगी, जबकि 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 2 सितम्बर 2022 से अपनी यात्रा काठगोदाम से प्रारंभ कर लखनऊ तक जायेगी। इस गाड़ी का ओरिजिनेशन काठगोदाम से ही होगा।

Ad_RCHMCT