चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-डी. डी. छिम्वाल स्थित कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभाशाली क्रिकेटर गौरव सत्यवली का चयन ” राजकीय आवासीय क्रिकेट बालक क्रीड़ा छात्रवास ” नरेन्द्रनगर (टिहरी गढ़वाल) के लिए हुआ है।
एकेडमी के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि जनपदीय चयन प्रक्रिया हल्द्वानी स्टेडियम मे 15-16 नवंबर को आयोजित हुई थी,जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गौरव का चयन राज्य स्तर के फाइनल ट्रायल के लिए हुआ, फाइनल ट्रायल की प्रक्रिया 22-23 नवंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर मे सम्पन्न हुई थी इस ट्रायल मे पहले फिटनेस टेस्ट और उसके बाद क्रिकेट का ट्रायल लिया गया था।
जिसमें एक बार फिर से गौरव सत्यवली द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया जिसके आधार पर गौरव का चयन ” आवासीय क्रिकेट क्रीड़ा छात्रवास ” नरेन्द्रनगर (टिहरी गढ़वाल) के लिए हुआ है। गौरव सत्यवली , विपिन विहार कोटद्वार रोड निवासी ईश्वरीदत्त सत्यवली ओर प्रभा सत्यवली का छोटा पुत्र है और एम.पी.इंटर कालेज में 9 वीं का छात्र है।
गौरव सत्यवली के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि 14 वर्षीय गौरव बाएं हाथ का शानदार गेंदबाज ओर बल्लेबाज है,जो 3 साल से कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट के गुर सीख रहा था। गौरव सत्यवली के स्पोर्ट्स होस्टल के लिए चयनित होने पर नवीन जोशी, दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र काराकोटी, यूनुस अंसारी, शाहनवाज खान, डी. डी. छिम्वाल स्कूल की प्रिंसिपल हेमा छिम्वाल , एम. पी.इंटर कालेज के प्रिंसिपल डॉ.दिग्विजय सिंह , अतुल छिम्वाल, नीरज छिम्वाल , वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता माशीवाल , अरविंद चौधरी, सभासद मुंतजिर राजा सलमानी, एल.आई. यू. सब-इंस्पेक्टर शकील अहमद, फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट , हर्षित गुप्ता आदि ने बधाई ओर शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि विगत वर्ष भी एकेडमी के होनहार क्रिकेटर अमन पाठक (दाऊद) का चयन भी “महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज” देहरादून के लिए हुआ था।
वर्तमान में कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी मे लगभग 40 बच्चे क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिसमें अधिकांश गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों को क्रिकेट का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है ।
कोई भी गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बच्चे यदि क्रिकेट सीखना चाहते हैं तो एकेडमी के कोच मो.इसरार अंसारी से सम्पर्क करें। (9027909595, 9837284811