रामनगर बार एसोसिएशन एवं बेंच के बीच हुआ सद्भावना मैच,बार ने बेंच को 5 विकेट से हराया

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर बार एसोसिएशन एवं बेंच के बीच हुये सद्भावना मैच में रामनगर बार ने बेंच को 5 विकेट से हराया।

जीजीआईसी के खेल मैदान में हुए सद्भावना मैच में अम्पायर विपिन एवं भोपाल रावत ने बार के कप्तान ललित मोहन पांडे एवं बेंच के कप्तान विक्रांत को टांस के लिए बुलाया।

रामनगर बेंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 20 ओवर में 174 रन बनाए। रामनगर बार की ओर से ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ कुमार ने 28 रन, एसीजीएम राजेश कुमार व्यास ने 22 रन बनाएं। बार की टीम की ओर से विनोद अनजान एवं विक्रम भट्ट ने 3 -3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

रामनगर बार एसोसिएशन ने 174 का रन के लक्ष्य को 18 ओवर में पार कर लिया। रामनगर बार की ओर से शोभित कश्यप ने अर्धशतक जमाया। शोभित ने 52 रन, विक्रम भट्ट ने नाबाद 40 रन , हेम कांडपाल ने 24 रन बनाए।

बेंच की ओर से बृजमोहन बहुगुणा ने 3 विकेट लिए। सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता बालम सिंह बिष्ट एवं प्रभात ध्यानी के संचालन में हुए कार्यक्रम में दोनों टीमों की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों शोभित कश्यप, विक्रम भट्ट, विनोद अंजान, प्रेम नैनवाल ,जेएम सिद्धार्थ कुमार ,एसीजीएम राजेश कुमार व्यास, बृजमोहन बहुगुणा ,अम्पायर विपिन एवं भोपाल रावत को रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान,वरिष्ठ अधिवक्ता बालम सिंह बिष्ट, जगतपाल सिंह रावत ,गौरव तिवारी ,अतुल अग्रवाल ,अंकुर अग्रवाल ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने दोनों टीमों का परिचय लेते हुए मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम , सचिव सुखदेव सिंह ,प्रदीप कुमार अग्रवाल,बालम सिंह बिष्ट ,जगतपाल सिंह रावत ,प्रभात ध्यानी, अरुण रौतेला, गिरधर सिंह बिष्ट ,अतुल अग्रवाल , गौरव तिवारी, अंकुर अग्रवाल, प्रभाकर पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं न्यायालय परिसर का स्टाफ एवं जनता मौजूद थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

टीमें इस प्रकार थी।
रामनगर बार एसोसिएशन कप्तान ललित मोहन पांडे, प्रेम नैनवाल ,मदन मेहता,गणेश कुमार गगन, बृजेश शुक्ला, विनोद अंजान ,शोभित कश्यप ,विक्रम भट्ट ,अजीम ,हेम कांडपाल, रवि चौधरी।

रामनगर बेंच कप्तान विक्रांत ,जेएम सिद्धार्थ कुमार ,बृजमोहन बहुगुणा, एसी जीएम राजेश कुमार व्यास, मुशर्रफ ‌ ,पूरन मेहरा ,हितेश, , मनोज फर्त्याल,अजय ,विजय,आरिफ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali