ऑटो ठीक कराने गया यहां मिला घायल, उपचार के दौरान हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सड़क हादसे में घायल युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इंदिरानगर नूरी मस्जिद, बनभूलपुरा निवासी 27वर्षीय मोहम्मद शहजाद उर्फ गोपी पुत्र मुख्तियार बीती 13 मई को अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल गया था। जहां से वह अपने कुछ परिचितों के साथ ऑटो ठीक कराने के लिए गौलापार चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

बताया जाता है कि उसी रात शहजाद के मोबाइल फोन से किसी ने उसके भाई को बताया कि शहजाद गौलापार खेड़ा के समीप ‌पैट्रोल पंप के पास घायलावस्था में पड़ा हुआ है। जिसे लोगों ने उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि जब वह बेस अस्पताल पहुंचे तो शहजाद को प्राथमिक उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शहजाद की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali