रामपुर टोंगिया को पूर्व की तरह ग्राम पंचायत में शामिल कर मूलभूत सुविधा दिलाए सरकार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम के समक्ष रखी मांगें


रामनगर। कॉर्बेट हलचल
रामपुर टोंगिया गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल से उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हे मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।


उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल से कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी को बताया कि रामपुर टोंगिया गांव को सन 1932 में ब्रिटिश सरकार द्वारा वनीकरण के लिए बसाया गया, जिसमें अधिकांशतः अनुसूचित समाज के लोग बसे हैं, आजादी के बाद वन विभाग ने गांव वालों को खेती एवं बागवानी के लिए पट्टे पर भूमि आवंटित की। पट्टे की शर्तों के अनुसार गांव वालों को मकान, ट्यूबवेल ,दीवार ,बैंक से ऋण की सुविधा आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। वर्ष 1952 से लेकर 1995 तक गांव को पाटकोट ग्राम पंचायत में सम्मिलित किया गया था, जिससे गांव को शासन से संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिलता था। लेकिन 1995 के बाद गांव को इस सुविधा से इसलिए वंचित कर दिया गया। वन विभाग ग्रामवासियों को दिए गए पट्टे में उल्लिखित मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने में रुकावट डाल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

ज्ञापन में कहा गया है कि आजादी के 75 साल बाद भी 125 परिवारों का यह गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है । प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाअधिकारी से मांग की कि टोंगिया गांव रामपुर के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, शौचालय आदि उपलब्ध कराई जाए। गांव में प्रतिदिन बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने, जंगली जानवरों से ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा ,पाटकोट- रामपुर- कोटाबाग मार्ग का शीघ्र अति शीघ्र निर्माण करने, रामपुर वासियों को रामपुर में ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन की दुकान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में तहसील प्रशासन द्वारा शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी है । प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन अग्रवाल, चिंता राम, मनोनीत ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, महेश चंद्र, प्रमोद कुमार, गिरीश चंद्र, हरीराम, रमेश चंद्र ,भोला , प्रभात ध्यानी आदि सम्मिलित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali