देहरादून/रामनगर:-राज्य में वन एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में ज़न जागरूकता बढ़ाने पर ग्रेट मिशन स्कूल को राज्यपाल ने किया प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

गुरुवार को रामनगर के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित ग्रेट मिशन स्कूल ने उत्तराखंड राज्य में वन एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में ज़न जागरूकता बढ़ाने में अत्याधिक समर्पण एवं निष्ठा भाव से कार्य करते हुए जो अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम- नैनीताल समेत समेत ये सड़कें बनेंगी टू लेनः टम्टा

उनके इस उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्य अतिथि ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नी.) राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा वन्यजीव सप्ताह-2022 के अवसर पर राजभवन, गढ़ी कैण्ट, देहरादून में राज्य के उत्कृष्ट स्कूल के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या आलोकिता श्रीवास्तव ने प्रशस्तिपत्र ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुबोध उनियाल, वन मंत्री, उत्तराखण्ड अध्यक्षता गणेश जोशी, विधायक, मसूरी व केबिनेट मंत्री, उत्तराखंड गरिमामय उपस्थिति माला राजलक्ष्मी शाह सांसद टिहरी गढ़वाल,उत्तराखंड
डॉ. साकेत बडोला भा.व.से., वन संरक्षक, राजाजी नेशनल पार्क,

डॉ. समीर सिन्हा भा. व. से.,प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव)/मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ,उत्तराखंड ने भी इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की. स्कूल के विद्यार्थि सोमाक्ष,हार्दिक, हिमांशु, सर्वज्ञ व यशीका भी उपस्थित थे।