Corbetthalchalरामनगर- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र बृजेश वर्मा ने छठवीं राष्ट्रीय जूनियर योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश राज्य के विजयवाड़ा में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक छठवीं राष्ट्रीय जूनियर योगासन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
जिसमें बृजेश ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर रामनगर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।पदक विजेता बृजेश वर्मा ने इसका श्रेय अपने कोच राहुल भंडारी एवं महाविद्यालय योग प्रशिक्षक डॉ.मुरलीधर कापड़ी को दिया है। योग प्रशिक्षक डॉ.मुरलीधर कापड़ी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि विगत कुछ वर्षों से रामनगर महाविद्यालय योग विभाग ने योग शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कई अभियान चलाएं एवं वर्तमान समय में भी अभियान निरंतर चलायमान है।
वहीं आज सकारात्मक व प्रेरणादायक कदम आज भविष्य की नींव रख रहे है। विगत कुछ वर्षों द्वारा योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग द्वारा योग के क्षेत्र में किये कार्य रामनगर के छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध जनों में योग के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। खेल, स्वास्थ्य, रोजगार में निरंतर रुचि उसके प्रति जागरूकता बताती है।
योग विभाग स्वस्थ व्यक्ति,स्वस्थ समाज,समृद्ध राष्ट्र के संकल्प को लेकर निरंतर सही दिशा की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान समय की कई उपलब्धियां बताती हैं कि योग विभाग से निकलने वाले विद्यार्थी निश्चित रूप से आने वाले समय में रामनगर योग के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायेंगे। छात्र बृजेश वर्मा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


