जीआरपी सिपाही ने यात्री को गोली मारकर ट्रेन से नीचे फेंका, मौत

ख़बर शेयर करें -

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में गुरुवार को जीआरपी सिपाही ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को गोली मार दी। इतना ही नहीं सिपाही ने तड़प रहे यात्री को चलती ट्रेन  से नीचे फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। यात्री की चीख सुनकर मौके पर भीड़ का जमावड़ा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिंगाही थानाक्षेत्र की घटना
मामला सिंगाही थानाक्षेत्र के चितिहा गांव का है। यहां का मुन्नालाल तिवारी मैलानी से बहराइच जा रही ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। ट्रेन जब दुधवा से आगे बढ़ी तो तिकुनिया थानाक्षेत्र में एक जीआरपी सिपाही अमित सिंह आया। इसी समय किसी बात को लेकर मुन्नालाल व अमित के बीच कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि अमित ने गुस्से में आकर मुन्नालाल पर फायर झोंक दिया। गोली मुन्नालाल के पैर में लगी। वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। इसके बाद अमित ने घायल अवस्था में मुन्नालाल को नीचे स्टेशन पर फेंक दिया। लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निघासन, सीएचसी पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

फांसी की सजा की मांग

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस इलाके में ग्रामीण का खून से सना शव मिलने से सनसनी

मुन्नालाल के भाई अनिल ने बताया कि मामूली कहासुनी में सिपाही ने उसके भाई को गोली मार दी। इस समय सिपाही शराब के नशे में भी धुत था। उसने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है। मृतक के भाई ने  एएसपी, एडीएम, एसडीएम सहित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उसने आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में तहरीर दी है। 

सीने में ब्लेड के 20 निशान

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दोस्त ने की दोस्ती की हत्या, पैसों के लिए काट डाला गला

सीएचसी के डॉक्टर मनोज ने बताया कि मुन्नालाल जब यहां लाया गया, उस समय वह बोलने की स्थिति में नहीं था। उसके सीने पर करीब 20 निशान मिले हैं, जो ब्लेड से किए गए थे। इसके अलावा उसके दाएं पैर के घुटने में गोली लगी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।