यहां गुलदार ने एक और युवक को मार डाला, झाड़ियों में मिला शव

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। तहसील अंतर्गत नौगांव ग्राम सभा के फयाटनौला में बीती रात्रि गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। युवक का अधखाया शरीर मंगलवार की सुबह झाडि़यों में मिला है।

राजस्व उप निरीक्षक विपुल चौहान ने बताया कि नौगांव ग्राम सभा के फयाटनौला निवासी 40 वर्षीय युवक जगदीश चन्द्र असनोड़ा पुत्र बिशनदत्त गांव में अकेला रहता था। बीती रात वह घर नहीं पहुंचा। सुबह कनोलीखाल स्कूल जा रहे बच्चों ने‌ रास्ते में खून से सना  मोबाइल तथा चप्पल देखी। उन्होंने इसकी सूचना गांव के‌ लोगों को दी।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः पिट्ठू बैग में की जा रही थी गांजा तस्करी, चेकिंग में दबोचा

ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर युवक का क्षत- विक्षत शरीर‌ झाड़ी में ‌‌‌‌दिखाई दिया। युवक का पिछला हिस्सा गुलदार खा चुका था। बताया गया कि मृतक गांव में अकेला रहकर मजदूरी का कार्य करता था। मृतक की माँ और बहन बाहर रहते थे। शव गांव से 2 किमी दूर झाड़ियों में मिला। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की विस्तृत विज्ञप्ति की जारी, पढ़े विस्तार से

वही सूचना मिलने पर वन विभाग की रेंजर टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक प्रमोद नैनवाल ने अतिशीघ्र गाँव में पिंजड़ा लगाकर आदमखोर बाघ को पकड़ने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।