हल्द्वानी:-(बड़ी खबर) विदेशी करेन्सी को बदलने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड, पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Haldwani

शनिवार को मौ0 इकवाल पुत्र सलीम निवासी उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी द्वारा तहरीर दी गयी कि तीन अज्ञात लोगो द्वारा उसके आयसा टूर एण्ड ट्रैवल्स कम्पनी मे आकर रियाल करेन्सी को भारतीय मुद्रा मे बदलने के नाम पर धोखाधडी कर तीन लाख रूपये से ज्यादा कि ठगी कर अभियुक्त गण फरार हो गये।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा घटना का तत्काल खुलासा कर ले तथा अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के संबंध में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्दवानी के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई उ0नि0 जगदीप सिह चौकी प्रभारी मगलपडाव व उ0 नि0 गुलाब सिह चौकी प्रभारी मंडी की संयुक्त टीम का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

पुलिस द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु घटना स्थल के आसपास व संभावित स्थलो के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हूई जिसके आधार पर दिनाक 11.06.2023 को पुलिस टीम को घटना मे सम्मिलित अभियुक्त के सम्बन्ध मे मुखविर द्वारा जानकारी दी गयी जिसके आधार पर पुलिस ने मंडी गेट पर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ठगी के रुपये बरामद किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

अभियुक्त:-

1- हयात खान पुत्र आमिर खान निवासी मदर डेरी डबल टेनी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद उ0प्र-
2- आकाश मलिक पुत्र दिपांकर मलिक निवासी शिवविहार थाना उत्तमनगर नई दिल्ली
3- आलमिन शेख पुत्र जमूर अली निवासी साधना औषधालय रोड़ थाना लेकटाउन उत्तर 24 परनगा पं बगाल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

बरामद माल-
अभियुक्त गणों के कब्जे -30,000/- रू0 बरामद

आपराधिक इतिहास –

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास संबंधित जनपद एवं राज्य से ज्ञात किया जा रहा है ।

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 गुलाब सिंह – चौकी प्रभारी मण्डी।
2- उ0नि0 जगदीप नेगी -चौकी प्रभारी मगंलपडाव
3- कानि0 वंशीधर जोशी
4- कानि0 अरुण राठौर
5- कानि0 फिरोज
6- कानि0 अनिल गिरी (एसओजी)
7- कानि0 दिनेश नगरकोटी(एसओजी)
8- कानि0 अरूण राना
9- कानि0 संतोष बिष्ट

Ad_RCHMCT