हल्द्वानी-लड़ाई,दंगा,पत्थरबाजी कर उपद्रव कर सामाजिक माहौल खराब करने वाले तीन नवयुवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-लड़ाई दंगा,पत्थरबाजी कर उपद्रव कर सामाजिक माहौल खराब करने वाले तीन नवयुवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

विगत रात्रि थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के मध्य गाँधीनगर में लडाई झगडे व पथराव की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी अपने थाना पुलिस बल के साथ गांधीनगर पहुंचे

तो दो गुटो के मध्य लडाई- झगडा एवं पथराव हो रहा था। मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

और लडाई- झगडा व पथराव न कर अपने घरों में जाने की अपील की गयी परन्तु दोनों गुटों के व्यक्ति नही माने।
दोनों पक्ष पुलिस बल के सामने ही एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाकर पत्थरबाजी कर रहे थे।

मौके पर संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए व अपराध कारित करने से रोकने के लिये दोनों पक्षों के अभियुक्तगणो क्रमश:

1-प्रशान्त कुमार पुत्र स्व0 मदन लाल उम्र-25 वर्ष निवासी गाँधीनगर वार्ड नंबर-27, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

2- अनुराग कुमार पुत्र हरीश लाल उम्र-21 वर्ष निवासी गाँधीनगर वार्ड नंबर-27, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

3—रवि कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र-20 निवासी गाँधीनगर वार्ड नंबर-27, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को अन्तर्गत धारा-147/149/160/336/337/427 भादवि0 के तहत गिरफ्तार किया गया।

उक्त सम्बन्ध में थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नंबर—196/2022 धारा उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा अन्य नामजद व दोनो पक्षों के लगभग 15-20 अज्ञात अभि0 गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिशे दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

पथराव की घटना में 02 व्यक्तियों द्वारा स्वंय की गाडियों में तोडफोड/क्षतिग्रस्त के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नंबर—197/2022 धारा 336/427 भादवि0

बनाम प्रशान्त कुमार आदि उपरोक्त व मुकदमा एफआईआर नम्बर-198/2022, धारा-336/427 भादवि0 बनाम प्रशान्त कुमार आदि उपरोक्त अभि0गणों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है।

उपरोक्त अभि0गणों/उपद्रवियों के आपराधिक इतिहास खंगालकर गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जायेगी।

Ad_RCHMCT