आज के समय में अगर किसी को भगवान कहा जाता है तो धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही है लेकिन कुछ डॉक्टर ही धरती पर खुद को सच में भगवान मान लेते हैं और उनके पास पहुंचे वे मरीजों के साथ या तो नशे की हालत में इलाज करते हैं या फिर परिजनों के साथ हंगामा करते है। कुछ ऐसा ही मामला हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल का सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार यहां पर कल देर रात कल रात जो कुछ हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुआ, वह शर्मसार करने वाला था। यहां एक डॉक्टर शराब के नशे में मरीजों का इलाज करते मिला। देर रात इसको लेकर अस्पताल में खासा हंगामा खड़ा हो गया।
डॉक्टर और मरीज के परिवार वाले आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। डॉक्टर साहब को तीमारदारों के कोप का शिकार भी होना पड़ा। हंगामा बड़ा तो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए।
मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जिसमें डॉक्टर शराब के नशे में मिला हो, हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में तैनात चिकित्सक शिवकुमार को भी मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया था। उन पर शराब के नशे में हंगामा करने का आरोप था। वही अल्मोड़ा जिला अस्पताल में आधी रात्रि इमरजेंसी में तैनात डाक्टर के शराब के नशे में मिलने पर तीमारदारों ने खासा हंगामा भी किया था। बाद में उन्हें वापस लौटना पड़ा था।