रामनगर मे हाथियों ने मन्दिर परिसर,तो यहाँ स्कूल मे की तोड़फोड़,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर/हल्द्वानी:-जंगली हाथियों के आतंक से जुड़ी कई बार खबरें सामने आती रहती हैं एक ऐसी खबर रामनगर विकास खण्ड के ग्राम टेड़ा गांव से आ रही है।

जहाँ रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत तिलमठ मंदिर मे जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पाद मचाया।

बुधवार सुबह चार बजे के आसपास जंगली हाथी ने मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की। मंदिर के समीप बने टीनशेड के कमरे पर हाथी ने अपना गुस्सा निकाला। हाथी ने कमरे की दीवार व छत ध्वस्त कर दी। कमरे के भीतर का सामान भी तहस नहस कर दिया, वहीं रसोई की दीवार भी तोड़ दी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

इसके बाद भी गजराज का गुस्सा शांत नहीं हुआ। हाथी ने मंदिर परिसर में बनी झोपड़ी को भी अपना निशाना बनाया।इससे पहले भी कई बार जंगली हाथियों ने मन्दिर मे उत्पाद मचाया है और नुकसान किया है।

जंगली हाथियों के आतंक से जुड़ी कई बार खबरें सामने आती रहती हैं एक ऐसी खबर हल्द्वानी के निकटवर्ती गांव के इलाके गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से सामने आ रही है यहां पर हाथियों का आतंक अभी तक बरकरार है और हाथियों के द्वारा किसानों की फसल होने के साथ ही हाथी अब स्कूलों को निशाना बना रहे है। विगत कई दिनों से बागजाला गांव में हाथियों का आतंक बना हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

इससे पूर्व भी बागजाला जूनियर हाईस्कूल से लगे हुए चिड़ियाघर परिसर की दीवार तोड़कर हाथियों द्वारा जूनियर हाई स्कूल बागजाला की दीवार तोड़ दी थी, मंगलवार शाम पुनः हाथियों का झुंड चिड़िया घर की दीवार के अंदर आया और जूनियर हाईस्कूल बागजाला की बाउंड्री वॉल को हाथियो द्वारा तोड़ दिया गया है, जिससे विद्यालय भवन को भी खतरा बना हुआ है।इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा वन विभाग से की गयी है|

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

वन विभाग से मांग की गई है कि शीघ्र ही हाथियों द्वारा तोड़ी गई दीवार को बना दिया जाए ताकि छात्र विद्यालय में सुरक्षित रह सके व विद्यालय परिसर सुरक्षित रहे| विद्यालय प्रबंधन समिति में वन विभाग की शिकायत करने वालों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विशन राम, शिक्षक चंदन सिंह पडियार, डिकर सिंह पडियार, जगदीश चंद्र,देव राम, आदि लोग शामिल थे।

https://youtube.com/shorts/ir1r4N5p4TU?feature=share

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali