हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए गुरुवार को पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में महिला ऐच्छिक ब्यूरो का मासिक काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। सत्र में कुल 7 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर मामलों का गहन विश्लेषण और समाधान किया गया।

सत्र की अध्यक्षता एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की। अन्य सदस्यों में डॉ. रश्मि पंत, मनोवैज्ञानिक/काउंसलर महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी; डॉ. प्रभा पंत, शिक्षाविद एवं विभागाध्यक्ष एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी;  राम सिंह बसेड़ा, अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन हल्द्वानी उपस्थित रहे। उप निरीक्षक सुनीता कुंवर, प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी ने प्रकरणों का विवरण प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  धरती के डोलते ही घरों से बाहर निकले लोग, ये जिला रहा भूकंप का केंद्र

सत्र में सुनवाई के बाद 5 मामलों में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। एक मामले की सुनवाई के लिए अग्रिम तिथि तय की गई, जबकि एक प्रकरण को अग्रिम आदेश के लिए न्यायालय को भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बोले सीएम CM धामी: UCC से समाज में समानता और समरसता स्थापित होगी

डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों की शीघ्र जांच और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मामलों का त्वरित समाधान किया जाए और महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हिंसक हमला, इलाके में तनाव

नैनीताल पुलिस ने कहा कि महिला ऐच्छिक ब्यूरो जन सुरक्षा और परिवार कल्याण दोनों के लिए निरंतर सक्रिय है और ऐसे काउंसलिंग सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे महिलाओं को न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Ad_RCHMCT