बोर्ड परीक्षा में जी०पी०पी० आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन
उत्तराखण्ड बोर्ड के रिजल्ट में जी०पी०पी० आर्य कन्या इण्टर कॉलेज का इण्टरमीडिएट में उत्तीर्ण प्रतिशत 92% तथा हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 94% रहा। विद्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि इण्टरमीडिएट के कला व विज्ञान संकाय में 129 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 118 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इण्टरमीडिएट में सम्मान सहित 7 छात्राओं ने 72 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व 29 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इण्टरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में कु० हर्षिता रावत पुत्री आनन्द सिंह रावत ने 87.8% अंको के साथ परीक्षा पास की तथा कला वर्ग में कु० दिव्या आर्या पुत्री नन्द लाल ने 85.8% अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।
हाईस्कूल में 148 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 138 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में 07 छात्राओं ने सम्मान सहित व 46 ने प्रथम श्रेणी व 73 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में कु० अजनूबा पुत्री श्री मौ० नजरे आलम ने 83.2% अंक प्राप्त किए।
सभी उत्तीर्ण छात्राओं को प्रबन्धक शरद जिन्दल, प्रधानाचार्या सरिता व सभी शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।