उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-जीपीपी इण्टर कालेज रामनगर मे इन्होंने किया टाँप

ख़बर शेयर करें -

बोर्ड परीक्षा में जी०पी०पी० आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन

उत्तराखण्ड बोर्ड के रिजल्ट में जी०पी०पी० आर्य कन्या इण्टर कॉलेज का इण्टरमीडिएट में उत्तीर्ण प्रतिशत 92% तथा हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 94% रहा। विद्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि इण्टरमीडिएट के कला व विज्ञान संकाय में 129 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 118 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इण्टरमीडिएट में सम्मान सहित 7 छात्राओं ने 72 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व 29 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इण्टरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में कु० हर्षिता रावत पुत्री आनन्द सिंह रावत ने 87.8% अंको के साथ परीक्षा पास की तथा कला वर्ग में कु० दिव्या आर्या पुत्री नन्द लाल ने 85.8% अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

हाईस्कूल में 148 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 138 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में 07 छात्राओं ने सम्मान सहित व 46 ने प्रथम श्रेणी व 73 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में कु० अजनूबा पुत्री श्री मौ० नजरे आलम ने 83.2% अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

सभी उत्तीर्ण छात्राओं को प्रबन्धक शरद जिन्दल, प्रधानाचार्या सरिता व सभी शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali