अल्मोड़ा से देहरादून के लिए हेली सेवा आज से

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी देहरादून में करेंगे हेली सेवा का उद्घाटन
देहरादून से पहला चौपर पहुंचेगा अल्मोड़ा टाटिक हेलीपैड पर

देहरादून/अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
अल्मोड़ा के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज शुक्रवार को अल्मोड़ा में राजधानी देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है। अल्मोड़ा हेली सेवा का उद्घाटन देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 9 बजे करेंगे।

टाटिक में हेलीपैड
अल्मोड़ा जिला प्रशासन के अनुसार शुक्रवार सुबह देहरादून से पहला हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा और अल्मोड़ा टाटिक में बने हेलीपैड पर उतरेगा। इस सेवा के तहत देहरादून से अल्मोड़ा के टाटिक (फलसीमा) हेलीपैड पर पहला हेलीकॉप्टर 10 बजे पहुंचेगा।

डेढ़ घंटे में अल्मोड़ा से दून का सफर
उड़ान योजना के तहत शुक्रवार को देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू होगी। इससे डेढ़ घंटे में दून से अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे। सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे का सफर तय करना पड़ता है। हेली सेवा का प्रति यात्री 7700 रुपये तय किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे।

इन उड़ानों पर भी सहमति
हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार का मामला उठाया था। सीएम ने देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा संचालित करने की अनुमति देने की मांग रखी थी। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पवन हंस को देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी है। हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तक चलेगी। यही रूट वापसी का रहेेगा। हेली सेवा का संचालन पवन हंस एविएशन कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। यह सेवा सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को ही चलेगी। 

यह होगा किराया
स्थान। किराया
देहरादून से अल्मोड़ा 7700
देहरादून से पंतनगर 6339
देहरादून से हल्द्वानी 6339
देहरादून से पिथौरागढ़ 8083