मसूरी। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी से हिमालय दर्शन के लिए हैली सेवा का शुभारंभ किया। प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी ऐसी हेली सेवा शुरू की जाएंगी।
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय दर्शन की सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर पर्यटन के विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है इसी बात को ध्यान में रखकर जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय दर्शन की सेवा शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि पर्यटक जॉर्ज एवरेस्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों और उत्तराखंड के अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे यह हेलीकॉप्टर हिमालय दर्शन के उपरांत पर्यटकों को वापस चार्ज एवरेस्ट पर ही लैंड करेगा।