यहाँ राईफल/बन्दूक,लाठी,बल्लम के साए मे स्कूल जायेंगे बच्चे,पढ़िये आदेश

ख़बर शेयर करें -

संवेदनशील क्षेत्रों में ग्राम पटरानी के स्कूली बच्चों की वन्य जीवों से सुरक्षा के सम्बन्ध में ।

उपरोक्त विषय में अवगत कराना है ग्राम पटरानी के स्कूली बच्चे बेला गाँव में पढाई के लिए आते है। वर्तमान समय में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनायें बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर—जनपद में सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरू, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि ग्राम पटरानी के स्कूली बच्चों की वन्य जीवों से सुरक्षा हेतु अग्रिम आदेशों तक मय संसाधनों सहित (जैसे राईफल / बन्दूक, लाठी, बल्लम) संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के आवागमन के समय साथ रहेगें।

इस कार्य के लिए आपके सहयोग हेतु करन सती दैनिक श्रमिक, तथा  कपिल रावत दैनिक श्रमिक की ड्यूटी भी लगाई जाती है साथ ही साथ समय-2 पर बीट वन रक्षक का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

वहीं प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज ढे़ला ने भी सूचना दी की पटरानी के सभी ढेला में पढ़ने वाले बच्चों को सूचित किया जाता है कि वे सुबह साढ़े आठ बजे तक ढेला पटरानी मार्ग में स्थित वन चौकी पटरानी में अवश्य जमा हो जाएं,वहां से उन्हें वन विभाग के कार्मिकों द्वारा पूर्ण सुरक्षा में लाया जाना तय हुआ है,अभिभावक भी ध्यान दें,बच्चों को अकेले न भेजें।

Ad_RCHMCT