राज्य में गुलदार के द्वारा हमला करने के मामले दिन पर दिन सामने आते जा रहे हैं और इन गुलदार के हमलों में कई बार लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं जिससे इलाकों में दहशत का माहौल बन जाता है एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आ रहा है ।
यहां पर आज एक खुंखार गुलदार ने झलोड़ी गांव में बाइक सवार पर झपट पड़ा और पांव में नाखून मार कर घायल कर दिया।हमले के तुरंत बाद घायल युवा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया।
उसका इलाज चल जारी है। ग्रामीणों में तेंदुए के आतंक को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस संबंध में बताया कि इसी मार्ग से होकर स्कूल के बच्चे भी जा रहे थे।
यदि तेंदुआ बाइक सवार पर नहीं झपटता तो बच्चों की जान पर बन आती। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है। जनता में गुलदार का भय बना है


