कुमाऊँ-यहां बुजुर्ग के ऊपर भालू ने घात लगाकर किया जानलेवा हमला

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में कई बार वन्य जीव के द्वारा आम इंसानों के पर हमले करने की खबरें सामने आती रहती है इसी क्रम में एक बड़ी खबर बागेश्वर से सामने आ रही है यहां पर एक भालू के द्वारा व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है बता दें कि बागेश्वर के धरमघर क्षेत्र के बासती गांव में भालू का आतंक बना हुआ है। बासती गाँव के बुजुर्ग हर सिंह को घर के पास ही भालू ने घात लगाकर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पीड़ा में भागीदार बना बैंक, सीएम ने कहा — हर पीड़ित के साथ हैं हम


धरमघर रेंज के बासती गांव में बुजुर्ग हर सिंह घर के पास काम कर रहे थे तभी भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बासती के पूर्व प्रधान देवेंद्र महरा और धरमघर के पीएल वर्मा ने बताया कि घटना साढ़े नौ बजे के करीब की है भालू के हमले में बुजुर्ग ने बहादुरी दिखाई तभी भालू के हमले के बाद चीख पुकार मचने के बाद भालू बुजुर्ग को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। वही ग्रामीणों ने तत्काल बुजुर्ग को इलाज के लिए सड़क तक पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, भूमि कराई मुक्त

मामले में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बाग़री ने बताया कि सूचना मिलते ही रेंजर को मौके पर भेजा गया है, घायल के इलाज के लिए एम्बुलैंस भेजी गई है।घायल के उचित इलाज के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बता दें कि गत माह भी एक बुजुर्ग को भालू ने हमला कर घायल कर दिया था, जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने जारी की जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की दूसरी सूची


वही प्रभागीय वनाधिकारी के आदेश के बाद रेंजर भी घटना स्थल रवाना हो गए हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

Ad_RCHMCT