यहां नैनी झील में 3 दिन से लापता युवती का मिला शव

ख़बर शेयर करें -

मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगर से लापता हुई किशोरी का शव आज नैनी झील में तैरता मिला। सुबह मार्निग वाॅक पर गए लोगों नै शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसके गुमशुदा किशोरी ही होने की पुष्टि की। शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी। जब रात में घर नहीं पहुंची तो दूसरे दिन घर वालों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उसके ठंडी रोड की ओर जाने की पुष्टि हुई। जहां पुलिस ने तलाश की तो झील के किनारे पुलिस को किशोरी का एक चप्पल मिला।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

जिसके बाद शनिवार को पुलिस गोताखोर, एसडीआरएफ और फायर कर्मियों ने झील के भीतर भी दिन भर सर्च अभियान चलाया। मगर किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह शनि मंदिर के पास लोगों ने एक शव उतराता हुआ देखा। जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव के गुमशुदा किशोरी होने की पुष्टि हुई।

Ad_RCHMCT