यहां बेकाबू होकर खाई जा गिरा डम्पर,मौत

ख़बर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसों के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी और दुखद खबर अल्मोड़ा क्षेत्र से सामने आ रही है यहां के ग्राम आदबोड़ा भिकियासैंण रोड पर एक डंपर के खाई में गिरने की सूचना पर थानाध्यक्ष भतरोजखान संजय पाठक घटनास्थल पर मयआपदा उपकरणों व पुलिस बल, एसडीआरएफ अल्मोड़ा एवं फ़ायर सर्विस रानीखेत की टीम भी मौक़े पर पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

घटनास्थल पर डंपर संख्याo यूके 04 सीबी-7092 जो कि क़रीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था, रस्सी के सहारे टीम द्वारा खाई में उतर कर राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

खाई से एक व्यक्ति गोविन्द सिंह पुत्र श्री अमर सिंह नि० धयोलि धोनी थाना लमगड़ा अल्मोड़ा उम्र क़रीब 40 वर्ष को निकालकर सरकारी अस्पताल भतरौजखान लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के राजभवन का बदल गया नाम

चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। जिसका उक्त वाहन में चालक होना पाया गया है परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Ad_RCHMCT