यहां महिला रिपोर्टर ने युवक को जड़ा थप्पड़,वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

कई बार लाइव रिपोर्टिंग के कुछ बड़े ही रोचक मामले वायरल हो जाते हैं। और जब बात पाकिस्तान की हो तो यह मामला और भी रोचक हो जाता है। वैसे तो पाकिस्तान के मशहूर रिपोर्टर चांद नवाब के तमाम फनी वीडियोज वायरल होते रहते हैं लेकिन हाल ही में पाकिस्तान से एक महिला रिपोर्टर का वीडियो वायरल हुआ है। उसने एक लड़के को लाइव के दौरान ही थप्पड़ जड़ दिया।

????????? pic.twitter.com/Vlojdq3bYO— مومنہ (@ItxMeKarma) July 11, 2022

 

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह हाल ही में ईद के त्योहार के दौरान का है जब एक महिला रिपोर्टर पाकिस्तान के ही किसी शहर में रिपोर्टिंग कर रही थी। इस दौरान उसके आसपास भीड़ जमा है और उसके ठीक बायीं तरफ एक लड़का खड़ा है। जैसे ही वह अपना पीस टू कैमरा खत्म करती है, तेजी से उस लड़के को थप्पड़ मार देती है। यह वीडियो इतना ही वायरल हुआ है जिससे कई यूजर कंफ्यूज नजर आए कि रिपोर्टर ने उस लड़के को थप्पड़ क्यों जड़ दिया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि लड़के ने कुछ गलत बोला होगा या कोई बदतमीजी की होगी और रिपोर्टर को गुस्सा आ गया इसलिए उसने लड़के को थप्पड़ मार दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर समझ नहीं पाए कि ऐसा क्यों हुआ जबकि कुछ उसकी ऐसी हरकत से काफी नाराज नजर आए। हालांकि तमाम लोग रिपोर्टर के पक्ष में ही नजर आए।

Ad_RCHMCT