यहां पुलिस ने 10000 इनामी आरोपी किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

राज्य में अब पुलिस के द्वारा यूपी की तर्ज पर बदमाशों को धरपकड़ की कार्यवाही करनी शुरू हो गई है बता दे कि बीती 5 अगस्त को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्ना नगर में ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी विष्णु अरोड़ा को ज्वालापुर पुलिस ने BHEL के सेक्टर 2 से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

आरोपी की निशानदेही पर अभी तक फायरिंग में इस्तेमाल रिवाल्वर बरामद नहीं हुई है जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी विष्णु अरोड़ा से पूछताछ शुरू कर दी है। इसी क्रम में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को उसके खन्ना नगर स्थित आवास ले गई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की।

आपको बता दें कि बीती 5 अगस्त को यहां से खन्ना नगर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मदन कौशिक के घर के पास भाजपा के दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

जिसमें मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा लगातार फरार चल रहा था पुलिस ने इस मामले में विष्णु अरोड़ा ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। मुख्य आरोपी मरोड़ा की धरपकड़ के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई थी जोकि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी आरोपी की तलाश कर रही थी।

Ad_RCHMCT