यहां पुलिस ने चरस तस्कर किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत।यहां चरस पुलिस के द्वारा बरामद की गई है जिस पर देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में दिनांक 03/09/2022 को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत SOG/ADTF/ANTF व कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा नरियालगांव से 200 मी0 पहले से अभियुक्त जगदीश सिंह सामन्त पुत्र रघुवर सिंह सामन्त, उम्र-59 वर्ष, निवासी खुनाड़ी(धामीसौन) कोतवाली चम्पावत मूल निवासी – ग्राम खल्ला, ब्रह्मदेव, जिला महेन्द्रनगर, नेपाल के कब्जे से 4.320 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी

उक्त सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत मे मुकदमा FIR no 43/2022 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस ग्राम धामीसौन में खुद ही खेतो से तैयार कर नेपाल क्षेत्र मे उंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

अभियुक्त-
01- अभियुक्त जगदीश सिंह सामन्त पुत्र रघुवर सिंह सामन्त, उम्र-59 वर्ष, निवासी खुनाड़ी (धामीसौन) कोतवाली चम्पावत मूल निवासी – ग्राम खल्ला, ब्रह्मदेव, जिला महेन्द्रनगर, नेपाल ।

बरामदगी- 4.320 किलोग्राम चरस

आपराधिक इतिहास- अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम-
01-श्री विपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी चम्पावत
02–श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत
03-उ0नि0श्री मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत
04-व0उ0नि0 श्री देवनाथ गोस्वामी, कोतवाली चम्पावत
05-उ0नि0 श्री निर्मल सिंह लटवाल, कोतवाली चम्पावत
06- हेडकानि0 प्रशिक्षु भुवन चन्द्र पाण्डेय, पुलिस लाईन
07- कानि0 दीपक प्रसाद, ADTF
08-कानि0 मनोज बैरी, एसओजी
09-कानि0 अशोक वर्मा, एडीटीएफ
10-कानि0 मुकेश मेहता, एडीटीएफ
11-कानि0 उपेन्दर राठी, कोतवाल चम्पावत
12- कानि0 पूरन आर्या, कोतवाली चम्पावत

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali